महर्षि भरद्वाज वेद विद्या समिति द्वारा प्रयाग में संचालित विद्यालय (महर्षि भरद्वाज वेद वेदांग शिक्षण केंद्र एवं महर्षि भरद्वाज वेद विद्यालय) तथा विश्व हिंदू परिषद ने केसर भवन, काशी प्रान्त कार्यालय में ध्वजारोहण कर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया। कार्यकम में माननीय अम्बरीष जी क्षेत्र संगठनमंत्री (विहिप) एवं माननीय मुकेश जी , प्रान्त संगठन मंत्री (विहिप) का बौद्धिक प्राप्त हुआ। भारत माता की जय