पाठ्यक्रम

  • वेद विद्यालय का पाठ्यक्रम आठ वर्षों का है, जिसमें एक वर्ष का सेतु पाठ्यक्रम सम्मिलित है। यह पाठ्यक्रम मध्यमा (Intermediate) के समकक्ष है।
  • भावी वेदाङ्ग विद्यालय का पाठ्यक्रम पॉंच वर्षों का है। यह पाठ्यक्रम स्नातक एवं स्नातकोत्तर (G. and P.G.) पाठ्यक्रम के समकक्ष है।
  • प्रविष्ट छात्रों को सेतु पाठ्यक्रम में श्रीमद्भगवद्गीता, अमरकोश, स्तोत्र, संस्कृत सम्भाषण आदि का अभ्यास कराया जाता है।
  • यज्ञोपवीत संस्कार के पश्चात् वेदों का अध्ययन एवं कण्ठस्थीकरण कराया जाता है।
  • वेद के साथ ज्योतिष, व्याकरण एवं साहित्य आदि विषयों का प्रारम्भिक अध्ययन कराया जाता है।
  • इन विद्यार्थियों को वेदाध्ययन के साथ-साथ अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं कम्प्यूटर आदि विषयों का भी अध्ययन कराया जाता है।
Donate now